प्रसूता के परिजन ने निजी नर्सिंग होम के स्टाफ पर प्रसव के बाद नवजात शिशु को कूड़ेदान में डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी
एसएम न्युज 24 टाइम्स, बदायूं
सहसवान: एक प्रसूता के परिजन ने निजी नर्सिंग होम के स्टाफ पर प्रसव के बाद नवजात शिशु को कूड़ेदान में डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर निवासी कुंवर पाल ने बताया कि उनकी पुत्री माला की शादी भमोरा में हुई है। वह अपने पिता के घर मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में आई हुई थी। सोमवार को माला को प्रसव पीड़ा होने पर उसने अपनी पुत्री को बदायूं मेरठ हाईवे पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां प्रसव के दौरान माला ने एक शिशु को जन्म दिया। परिजन का आरोप है कि नवजात शिशु को मृतक घोषित कर नर्सिंग होम के स्टाफ ने कूड़ेदान में डाल दिया। परिजन ने नवजात शिशु के बारे में पूछा तो वहां के स्टाफ ने कह दिया कि तुम्हारा बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। परिजन को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने कूड़ेदान में जाकर देखा तो नवजात शिशु में सांसें चल रही थीं। परिजन कूड़ेदान से उठाकर शिशु को नगर के एक अन्य नर्सिंग होम में ले गए। यहां चिकित्सकों ने नवजात शिशु को जीवित बताया और उसका उपचार शुरू कर दिया। परिजन के मुताबिक नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है। परिजन ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसएम न्युज 24 टाइम्स, बदायूं