चीनी मिल में कार्यरत एक युवक पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल.चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
हैदरगढ़ बाराबंकी। पोखरा चीनी मिल में कार्यरत एक युवक पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मिल के कर्मचारियों ने घायल अवस्था मे युवक को सीएससी हैदरगढ़ पहुँचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अस्पताल पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मर्दापुर गाँव निवासी देवी प्रसाद उर्फ ननकऊ पुत्र शिव नरायण उम्र लगभग 30 पोखरा चीनी मिल में ठेकेदार के अंडर में ट्रैक्टर से बकास हटाने का कार्य करता था। मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे शिव नरायण काम करते करते थक गया, जिसके बाद वह ट्रैक्टर खड़ा करके पास ही लेटकर आराम करने लगा। चर्चा है कि मृतक के गांव निवासी राज कुमार गौतम भी ट्रैक्टर से बकास हटाने का कार्य करते थे, तभी राजकुमार ट्रैक्टर बैक करने लगे और ट्रैक्टर का पिछला पहिया देवी प्रसाद के ऊपर चढ़ गया। घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मिल कर्मचारियों ने आनन-फानन देवी प्रसाद को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले गए जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। चीनी मिल में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत की सूचना जैसे ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ को हुई तो वह तत्काल सीएससी पहुंच गए और परिजनों को ढ़ाढस बधाने के उपरांत शव कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इधर देवी प्रसाद की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो अस्पताल में सैकड़ो ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने ठेकेदार और चीनी मिल के प्रबंधतंत्र से मृतक परिजन को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। शाम लगभग 04 बजे जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी कि शव पोस्टमार्टम से वापस आ रहा है वैसे ही सैकड़ो ग्रामीण चीनी मिल के मुख्य गेट पर पहुंच गए और और मिल प्रबंधक से मुवावजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की भनक पुलिस प्रशासन को हुई तो पुलिस कर्मियो ने शव रास्ते मे ही रोक लिया। वही चीनी मिल के गेट पर पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ सहित तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और काफी मान मनोव्वल के उपरांत ग्रामीण शांत हुए और देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बाक्स
गश खाकर वेहोश हुई गर्भवती पत्नी
मर्दापुर गांव निवासी देवी प्रसाद काफी गरीब किस्म का व्यक्ति है जो चीनी मिल मे ट्रैक्टर चलाकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता था। मंगलवार को जैसे ही मृतक की पत्नी सरला को जानकारी हुई की उसके पति अब इस दुनिया में नही रहे तो वह वही गश खाकर वही गिर पड़ी। रोते हुए सरला ने बताया कि मै पेट से हूं अब हमारा पालन पोषण कौन करेगा। किस के सहारे मै अपना जीवन गुजर बसर करूगी। इस दौरान वहां खड़े सैकड़ो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई। ग्रामीणों ने भी बताया कि देवी प्रसाद काफी गरीब व्यक्ति था, इनके तीन बच्चे क्रमशः आयुष उम्र 08 वर्ष नेना 03 वर्ष, नित्या 02 वर्ष और एक पेट में पल रहा है, मृतक देवी प्रसाद की मौत के बाद बच्चो का पालन पोषण कौन करेगा।