मसौली बाराबंकी। लाल देह लाली लसे अरू धरि लाल लँगूर। बज्र देह दानव दलन जय जय जय कपि सूर।।

जेष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह भण्डारे एव प्याऊ लगाकर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया तथा भगवतदास हनुमान मंदिर मसौली में मेले का आयोजन किया गया जहाँ पर दूरदराज से आये हजारो भक्तो ने पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
बड़ा मंगल के अवसर पर कस्बा जैदपुर, मसौली, इन्धौलिया , बांसा,बड़ागाँव, भयारा, नैनामऊ, सदरुद्दीनपुर,सफदरगंज, दादरा,रसौली ,उधौली, मुश्किनगर कैलाशपुरी मंदिर रहरामऊ, रानीगंज,जैदपुर सफदरगंज मार्ग पर स्थित बेलहा मंदिर भाजपा के पूर्व विधानसभा रनर प्रत्याशी अम्बरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लोगों प्रसाद वितरण किया वही भाजपा से सदर विधानसभा की प्रत्याशी रही रामकुमारी मौर्या महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख रवि रावत, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद गोस्वामी सर्बेश अवस्थी, सुनील गोस्वामी पुजारी भवानी दीन महाराज गोस्वामी, अशोक कुमार, ,रामफेर वर्मा, राजाराम, धर्मेंद्र, रामहरख वर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे ग्रामीण अंचलों में जगह जगह प्याऊ लगाकर सर्बत पिलाया गया वही पूड़ी,बूंदी का वितरण किया गया। कस्बा मसौली के प्राचीन भगवतदास हनुमान मंदिर पर मेले का आयोजन किया। ट्रैक्टर ट्रालियों से आये हजारो भक्तो ने पवनपुत्र की पूजा अर्चना की। तथा मंदिर के पुजारी रामलाल दास ने भक्तो को प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद दिया। ग्राम बड़ागांव मे स्थित हनुमान मंदिर पर पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत रसौली स्थित विशाल ढाबे पर भंडारे का आयोजन किया गया । राजेंद्र प्रसाद, सत्यनाम, विक्रम चौधरी, राधेश्याम, भरत यादव, विशाल कुमार, जसवंत सिह, सोनावती बीडीसी चेतराम सहित समस्त स्टाफ के लोगो ने प्रसाद का वितरण किया। बड़ागांव मे रामप्रवेश वर्मा द्वारा अपने आवास पर भंडारे का आयोजन किया।
इस मौके पर सहजराम यादव प्रेमनन्द वर्मा विनीत अवस्थी राम हरख अखिलेश यादव रविन्द्र यादव ने प्रसाद का वितरण किया।

Don`t copy text!