पंखे की हवा में हो रही मरकामऊ सफाई कर्मी की ड्यूटी गांव में बजबजा रही नालियां

बाराबंकी/ सिरौली गौसपुर विकासखंड सिरौली गौसपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मरकामऊ के मुख्य रास्ते नालियां गंदगी की गिरिफ्त में सफाई व्यवस्था के नाम पर मामला शून्य सबसे खास बात यह कि यहां इस ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती है सफाई कर्मी की तैनाती के बाद सफाई व्यवस्था बे हाल मरकामऊ ग्राम पंचायत के मजरे पुरनिया में ग्रामीणों की माने तो पुरनिया में एक दिन भी सफाई कर्मी नहीं दिखा है ग्रामीणों ने कहा इधर कोई भी सफाई करने नहीं आता है हमें यहां तक नहीं पता है कि यहां सफाई कर्मी भी तैनात कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जब कोई समाचार पत्र खबर को प्रकाशित करता है तब जाकर यहां पर सफाई होती है अभी 6 महीने पहले यहां की खबर प्रकाशित होने के बाद सफाई हुई थी लेकिन उसके बाद से कोई नहीं दिखाई पड़ा अब सवाल यह उठता है की सफाई कर्मी की तैनाती के बाद गांव सफाई व्यवस्था को लेकर बदहाल खबर में नाम न डालने के आधार पर कुछ ग्रामीणों ने बताया सफाई कर्मी अरविंद कुमार वर्मा ब्लॉक से ग्राम पंचायत में तो आते हैं लेकिन चौराहे पर बने पंचायत भवन में बैठकर पंखे की हवा खाते हैं और चौराहे पर इधर-उधर होटल बाजी करके फिर लौट जाते हैं वहीं सूत्रों की माने तो जब सैलरी लगवानी होती है पैरवल पर दस्तखत करवाने होते हैं तो इधर-उधर फावड़ा चला कर फोटो खींचकर तनख्वाह निकाल ली जाती है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अगर ऐसा है तो जानकारी कर निश्चित रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाएगी और कार्रवाई होगी

Don`t copy text!