दरियाबाद सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने राहगीरों को पिलाया रूह अफजा शरबत

दरियाबाद बाराबंकी । जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इससे दरियाबाद भी अछूता नहीं है। गर्मी के कारण लोगों का सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलना दूभर हो गया है। ऐसे में राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दरियाबाद की सामाजिक संस्था दरियाबाद‌ समाजिक सेवा ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को दरियाबाद भेटरिया मार्ग पर चीनी मस्जिद के सामने रूह अफजा शरबत का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डाक्टर मेराज अहमद ने बताया कि इस समय शहर का तापमान 44 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस कारण गर्मी ज्यादा है। इस भीषण गर्मी में लोगों को बहुत प्यास लगती है प्यास लगने पर लोग धूप-छांव ना देखते हुए पानी का सेवन तत्काल कर लेते हैं। इससे लू से ग्रसित होकर बीमार पड़ने का खतरा है इसी भीषण गर्मी व बीमारियों से बचाव के लिए ट्रस्ट की तरफ से आज राहगीरों के बीच रुह अफजा शरबत का वितरण किया गया। वहीं‌ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मुख्तार मोहसिन ने बताया अधिक ताप मान बढ़ने की वजह से मौसम विभाग की तरह से दिशानिर्देश जारी किए गए जिसको देखते हुए जैसा प्रोग्राम आज हुआ है ट्रस्ट ने इस तरह का प्रोग्राम पुरी गर्मी भर रोज करने का फैसला लिया है जो सूबह 10 बजे से शाम 5‌ बजे तक चलेगा।
इस मौके पर‌ ‌डा० मेराज, दिलशाद अली, मुख्तार मोहसिन, डा० उस्मान, उमेश लोधी, अमित कुमार, अब्दुल लतीफ, रघुवेंद्र कुमार, आमिर आदि उपस्थित रहे

Don`t copy text!