बिसौली। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में रात के अंधेरे में तालाब को पाटने का कार्य बादस्तूर जारी है। मंगलवार को गांव की महिलाएं और पुरुषों ने तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि राजीव कुमार पुत्र मुरली धर निवासी चंदौसी ने अवैध बैनामा करा कर गुंडो के बल पर तालाब को मिट्टी डालकर पाट रहा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राजीव कुमार गुंडों के साथ क्षेत्रीय आर आई और पुलिस से मिलकर अवैध तरीके से तालाब पाटने का कार्य बदस्तूर जारी है महिलाओं का कहना है कि जब रक्षक ही भक्षक हो, जिनकी जिम्मेदारी रोकने की है वही अपनी निगरानी में यह सारा कार्य करा रहे है। और पुलिस ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी दे रही है। इस अवसर पर कुमारपाल, सुनहरी लाल, देव सिंह, धर्मेंद्र, अजय सिंह, प्रताप सिंह, अशोक कुमार, विजयवीर सिंह, राजकुमार, किशोरी, तेजपाल, बॉबी, राकेश, उषा, तुलसा, पुष्पा, जयंती, रूपवती मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी