भाकियू टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री बनाए गए आशू चौधरी,समर्थकों में खुशी की लहर

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । प्रदेश के चर्चित किसान नेता , किसानों की बुलंद आवाज एवं किसान संगठनों में प्रदेश स्तरीय दायित्व का निर्वहन कर चुके कुंवर उदेंदु पटेल उर्फ आशू चौधरी को उनकी कर्तव्य परायणता, संघर्ष एवं परिश्रम को देखते हुए भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा द्वारा संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किया गया । आशू चौधरी को यह दायित्व मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है । उनके मनोनयन पर हर्ष जताते हुए उनके कुछ समर्थकों द्वारा बताया गया कि आशू चौधरी के संगठन में दायित्व प्राप्त करने से और बल मिलेगा तथा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह आशा की गई है कि वे चौधरी टिकैत की नीतियों का प्रचार प्रसार कर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे ।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!