नगर की विद्युत व्यवस्था जर्जर हर आधा घंटे पर हो रही है ट्रिपिंग ट्रिपिंग के चलते 24 घंटे में 8 घंटे ही मिलती है बिजली
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। उमश भरी गर्मी के चलते हर आधा घंटे पर हो रही विद्युत ट्रिपिंग के चलते नगर वासियों का जीना हुआ मुहाल हो गया है।आकोर्षित नगर के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर वार्ड नंबर 11 व 23 के सभासद व मोहल्ले वासियों ने विद्युत ट्रिपिंग अव्यवस्था के चलते हो रही परेशानी से निजात दिलाए जाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है।
जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में मोहल्ला मोहद्दीनपुर के वार्ड संख्या 11 व 13 की जनता ने अवगत कराया के मोहल्ले की विद्युत समस्या बहुत ज्यादा खराब रहती है हर आधा घंटे पर ट्रिपिंग होती रहती है जिसके कारण उमश भरी गर्मी में मोहल्ले वासियों को मात्र 24 घंटे में मात्र 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति ही मिल पाती है जिसकी पूर्व में भी कई बार विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी की जाती रही है विद्युत उपखंड सहसवान के जेई कहते हैं मोहल्ले में अधिक लोड होने से विद्युत ट्रिपिंग हो रही है उनका कहना था कि विद्युत लाइन पर ओवरलोड ट्रिपिंग हो जाने के कारण आपूर्ति बंद करनी पड़ती है जबकि वह स्वंय जानते हैं मोहल्ले से सटे ग्राम कोल्हार गांव में विद्युत आपूर्ति शहर से ही हो रही है वहां के लोग कम रेट की देहात फीडर से होनी चाहिए और जबकि नगर के टाउन फीडर विद्युत सप्लाई चल रही है पत्र में बताया की नगर की सीमा से सटे एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों को शहरी फीडर से विद्युत आपूर्ति दी जा रही है जबकि उनसे भुगतान ग्रामीण फीडर का लिया जा रहा है ओवरलोडिंग तो ग्रामीण क्षेत्र में दी जा रही विद्युत आपूर्ति के कारण है जबकि विद्युत अधिकारी दोषारोपण मोहल्ले वासियों पर ठोक रहे हैं शहर की बिजली जलाते हैं ।
मोहल्ले के वार्ड नंबर 11 में नई लाइन और कुछ खंबे लग गए हैं जब वार्ड नंबर 23 में अभी तक जर्जर लाइन पर टूटे टुकड़े जुड़े हुए हैं आए दिन फॉल्ट होता रहता है। मोहल्ले में ही स्थित कब्रिस्तान में 100 गज के नंगे तार पड़े हुए हैं जिससे मुर्दे को दफन करने जाते हैं किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है शिकायती पत्र देने के दौरान सभासद मोहम्मद इनाम सभासद सीमा माहेश्वरी व ताहिर हुसैन अंसारी रंजीत कुमार श्वेता मंजूर अली मोहम्मद खुर्शीद शादाब हुसैन आदि लोग मोहल्ले वासियों के हस्ताक्षर हैं।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*