बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। ग्रामीण क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन युवा के मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव की अगुवाई में किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में बिजली आपूर्ति न मिलने से परेशान होकर धरना प्रदर्शन किया और भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि लगातार अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है लेकिन बिजली आपूर्ति समय से नहीं मिल पा रही है जिससे किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर है और किसान परेशान है और बताया कि तहसील क्षेत्र के किसी भी बिजली घर पर पब्लिक सर्विस नंबर चालू नही है जिसको चालू कराया जाए और बताया कि ट्रांसफार्मर बिना सुविधा शुल्क के नहीं बदले जाते हैं यदि किसान सुविधा शुल्क देने से मना करता है तो उसको महीनों टहलाया जाता है पुरानी जर्जर तार अभी तक नहीं बदली गई हैं जबकि प्रतिवर्ष मरम्मत के लिए बजट आता है जिन गांवों में 11 हजार लाइन गुजर रही है उनके नीचे जाल लगाया जाए एवं आदि मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। पंचायत में तहसील अध्यक्ष मुकेश भदोरिया, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, अमन ठाकुर, मनोज, नरेश, अमर सिंह, सुनील मिश्रा, योगेश यादव, रामनरेश यादव, गुड्डू यादव आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!