दबतोरी रोड पर चलने वाले टेंपो मालिकों ने एक व्यक्ति से परेशान होकर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। बिसौली – दबतोरी रोड पर चलने वाले टेंपो मालिकों ने एक व्यक्ति से परेशान होकर एसडीएम कल्पना जायसवाल को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को टेंपो मालिकों ने इकट्ठे होकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा और अवगत कराया कि सभी टेंपो मलिक खुद ही दबतोरी – बिसौली रोड पर टेंपो चलाते हैं और उन्होंने बैंक से लोन लेकर टेंपो खरीदा है। टेंपो में सवारियां बिठाते समय एक व्यक्ति गाली गलौज करता है और सवारियां नहीं बैठने देता जिससे टेंपो मालिकों का काफी नुकसान हो रहा है। सभी टेंपो मालिकों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर दबतोरी मोड़ पर पुलिया के पास जगह निर्धारित कर टेंपू खड़ा करने की अनुमति देने की मांग की है। इस अवसर पर अरविंद, चेतन, जितेंद्र, मुनेंद्र पाल, शिवकुमार, मुकेश, प्रमोद, शेखर, गौतम, विकास, कमल, रिफाकत आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं