जनप्रतिनिधि व ईओ के बीच चल रहे मन‌ मोटाव के चलते विकास महरूम होती जा रही है। जैदपुर कस्बे की आवाम।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर में जनप्रतिनिधि व ईओ के बीच चल रहे मन‌ मोटाव के चलते विकास महरूम होती जा रही है। जैदपुर कस्बे की आवाम। जिनकी फरयाद सुनने वाला कोई नहीं।
बताते चलें कि जहां एक तरफ नगर पंचायत जैदपुर में काफी दिनों से जन्म मृत्यु गृहकर आवास राशन कार्ड, रोड नाली खरंजे लाईट सफाई आधार कार्ड सहित तमाम समस्याओं को लेकर कस्बेवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है‌। वहीं चेयरमैन महोदया के दर्शन के लिये आम जनता आज भी तरस रही है। यहां तक समीरूल परवीन नाजिया शमा चांद बाबू परवीन,नसरीन,नगमा सहित भारी संख्या में लोगों ने बताया कि न आवास पर मुलाकात होती है न तो नगर पंचायत में जिससे हमारी समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं आगे तमाम महिला सहित पुरूषों ने बताया कि सभासद व प्रतिनिधि दऊद के द्वारा आश्वासन मिलता है काम नहीं होता है। सफाई लाईट रोड़ खरंजे छोड़ो काशी आवास के पास सफाई कर्मचारी के न आने के चलते लोग वर्षों से अपनी नालियों का पानी उलचने के साथ सफाई करने पर मजबूर हैं। बताते चलें कि चन्द दिन पूर्व अली अकबर कटरा काशी राम आवास में निवास करने वाले सैकड़ों गरीबों को काफी प्रयास के बाद पानी तो मिला मगर सफाई सहित गरीबों को विभिन्न समस्याओं से आज भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण सूत्रों द्वारा चेयरमैन प्रतिनिधि व ईओ का मन मोटाव बताने के साथ कुछ सभासदों की भी नाराजगी का मामला सामने आ रहा है। ऐसे में नगर पंचायत जैदपुर में विकास कार्य होना संभव नहीं है। जो कि आम नागरिकों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। जबकि एक बयान में प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने ईओ अलोक वर्मा को देर में नगर पंचायत में आने की बात बतायी है।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!