जल-जीवन मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री को दिया गया प्रशिक्षण, गांव-गांव लोगों को करेंगी जागरूक
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। जनपद में विधिवत और व्यवस्थित तरीके से सहयोगी संस्था एपिनवेंटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के द्वारा जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए जनपद के सहसवान विकास खंड परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल की सुचारू रूप से व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा एएनएम को जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।और अपने ग्राम पंचायत मे घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने के बारे में बताया गया जल को बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है। मनरेगा से बरसात का पानी बचाने की कवायद चल रही है। तालाबों के जीर्णोंद्धार पर तेजी से काम हो रहा है। अब जिले में पोषण पखवाड़े में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरुक करेंगी। आज से ग्रामीण महिलाओं को पानी बचाने के लिए जागरूक करने की मुहिम शुरू हो गई है। एपिनवेंटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर ने बताया कि जनपद में हर दिन अलग-अलग सभी विकास खंडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में टीम के सदस्य व अधिकारी गण मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*