ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे होमगार्ड की बाइक में बाइक सवार ने मारी टक्कर मौके पर एक होमगार्ड की मौत दूसरा घायल हादसा थाना जरीफ नगर के मुख्य प्रवेश द्वार का है

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

घटना से परिवार में मचा कोहराम मृतक के शव को पुलिस ने पीएम को भेजा

सहसवान( बदायूं) बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित थाना जरीफ नगर में तैनात दो होमगार्ड दंहगबा चौराहे पर 9 से 5 बजे तक ड्यूटी करके बाइक से अपनी वापसी दर्ज करने के लिए थाना जरीफ नगर पहुंचे थे जहां वापसी दर्ज कराकर घर वापस लौट के लिए जैसे ही बाइक मोडी की सहसवान की ओर से तीव्र गति से आ रहे बाइक चालक ने होमगार्ड की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों होमगार्ड जहां गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक होमगार्ड की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने आनंद फलन में तीनों को सामुदायिक केंद्र दंहगबा में भेजा जहां एक होमगार्ड को गंभीर रूप से घायल होने पर मृतक घोषित कर दिया तथा एक होमगार्ड बाइक चालक को गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत प्रथम उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की जानकारी जैसे ही मृतक होमगार्ड के परिजनों को मिली परिवार में कोहराम छा गया पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है तथा दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक वीरेश निवासी मोहम्मद गंज गोबरा हरबेस दोनों एक साथ थाना जरीफ नगर से सुरक्षा की दृष्टि से दहगवा चौराहे पर लगी प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक की ड्यूटी करके ड्यूटी समाप्त करने के उपरांत थाना जरीफ नगर में अपनी वापसी दर्ज करने के लिए थाना जरीफनगर नगर पहुंचे जहां पर 7:00 बजे के लगभग घर वापस जाने के लिए जैसे ही उन्होंने बाइक मोङी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने जबरदस्त होमगार्ड की बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों बाइकों पर सवार दो होमगार्ड वीरेश और हरबेस सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार प्रमोद कुमार थाना जरीफनगर के ग्राम रसूलपुर कंला निवासी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!