खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन छात्रों ने दिखाया अपना दमखम

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहीं है माध्यमिक शिक्षा विभाग की 72वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं

बाराबंकी, 09 अक्टूबर। के डी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम बाराबंकी में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 72 वीं जनपदीय एथलीट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के द्वितीय दिन बालक वर्ग अंडर 17 की 3 हजार मीटर दौड़ में जीआईसी बाराबंकी के अखिलेश कुमार प्रथम, पीडी जैन इंटर कालेज के चिरंजीवी यादव द्वितीय, जीआईसी बेलहरा अभय कुमार व जनपद इंटर कालेज हरख के मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग अंडर 19 की 3 हजार मीटर दौड़ में एसकेडी कोटवाधाम के अरविंद वर्मा प्रथम, जीआईसी निन्दूरा के रवि द्वितीय, बीपी शुक्ला इंटर कालेज के दिवस रावत व जनपद इंटर कालेज हरख के विकास तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की अंडर 17 की 3 हजार मीटर दौड़ में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज की आरुषि चौहान प्रथम, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज की अंशिका द्वितीय, रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली की रोशनी तृतीय स्थान पर रही। अंडर 19 की 3 हजार मीटर दौड़ में जीजीआईसी बाराबंकी की मनीषा प्रथम, रफी मेमोरियल इंटर कालेज की गरिमा देवी द्वितीय, जीआईसी निन्दूरा की शिल्पी देवी तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 की 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जीजीआईसी बाराबंकी की प्रिया प्रजापति प्रथम, खुशबू द्वितीय, अंशिका तृतीय रही। अंडर 19 की 800 मीटर दौड़ में पीपीआईसी की नंदनी प्रथम, जीजीआईसी बाराबंकी की मनीषा मिश्रा द्वितीय व नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर की रुपाली तृतीय रही। अंडर 14 लंबी कूद में रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली की दिव्यांशी प्रथम, नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर की बीनू द्वितीय, परिषद विद्यालय की महिमा तृतीय रही। अंडर 17 की लंबी कूद में रफी मेमोरियल इंटर कालेज की गौसिया प्रथम, जमीरुल रहमान की अवंतिका द्वितीय व जीआईसी निन्दूरा की मनीषा तृतीय स्थान पर रही। अंडर 19 लंबी कूद में रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली की नूरानी प्रथम, बीपी शुक्ला इंटर कालेज की मानसी द्वितीय, जीजीआईसी निन्दूरा की ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 14 की डिसकस थ्रो में जीआईसी जाटा बरौली की रचित कुमार प्रथम ,यूआईसी रामनगर के प्रांशु द्वितीय, एलबीएस दरियाबाद के राज तृतीय रहे। अंडर 17 डिस्कस थ्रो में नेशनल इंटर कालेज के देवेंद्र कुमार प्रथम, यूनियन इंटर कालेज रामनगर के राजन द्वितीय व सौरभ तृतीय रहे। अंडर 19 डिस्कस थ्रो में यूनियन इंटर कालेज रामनगर में शिवांश प्रथम, सिटी इंटर कालेज के सूर्य प्रकाश वर्मा प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर आयोजन सचिव डॉ पूनम सिंह, निर्णायक मंडल में अनंत कुमार अस्थाना, तौहीद खान, भूपेंद्र सिंह, सुशील सिंह, प्रदीप सिंह, राजन सिंह, सतीश तिवारी, अजय, उमेश, पंकज, राजकुमार, श्वेता उपाध्याय व शैलजा आदि मौजूद रही।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!