खेल, शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में बहन बेटियां प्रगति कर देश और दुनिया में नाम कर रही है रोशन : राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर “कन्या पूजन समारोह” सहित विविध कार्यक्रम आयोजित

जीआईसी ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

बाराबंकी, 11 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज- 5 के तहत आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में आयोजित “कन्या पूजन समारोह” कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश, मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत, विधायक हैदरगढ़, मा. श्री दिनेश रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। इसके उपरांत कंपोजिट स्कूल कुरौली की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी अभिनय नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत, विधायक हैदरगढ़ मा. श्री दिनेश रावत द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम संपादित किया गया। इसके उपरांत अन्न प्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूं कि नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सशक्तीकरण के लिये मिशन शक्ति का यह कार्यक्रम सरकार द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भी बहन बेटियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और आजादी के बाद भी देश की प्रगति में बहन बेटियां अपना योगदान निभा रही है चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो, शिक्षा, चिकित्सा या अन्य किसी भी क्षेत्र में हो बहन बेटियां निरन्तर प्रगति करते हुए आगे बढ़ रही है और देश नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रही हैं। नारी सुरक्षा के लिये केंद्र और प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है। यदि किसी बहन बेटी के साथ कोई घटना होती है तो अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जाता है। आज बहन बेटियां स्वंय को सुरक्षित महसूस करती है वह अपने विभिन्न कार्य क्षेत्रों से देर रात भी सुरक्षित घरों को लौटती है। उन्हें सरकार पर भरोसा है। सरकार अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से महिलाओ के स्वावलंबन हेतु प्रयासरत है। राज्य मंत्री ने मिशन शक्ति से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को साकार किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय है इसके लिये जिले के अधिकारी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत, विधायक हैदरगढ़ मा. श्री दिनेश रावत, जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

 

Don`t copy text!