कन्या पूजन, गोदभराई व अन्न प्राशन कार्यक्रम हुए आयोजित
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ श्री दिनेश रावत, आदि अतिथियों द्वारा 51 कन्याओं का कन्या पूजन कार्यक्रम विधि विधान से किया गया, 11 बच्चों को अन्न प्राशन कराया और 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी कराई।
मिशन शक्ति के अंतर्गत 21 बलिकाओं को दिया गया रु 5000 का डमी चेक और प्रशस्ति पत्र
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न स्कूलों की छात्राएं सविता, लक्ष्मी, अंशिका देवी, अनुराधा, आयुषी मिश्रा, सलोनी, मानवी और नव्या बंसल, इशिका पटेल, हिमांशी, पूजा, आर्या जायसवाल, सुनाक्षी श्रीवास्तव, सुहानी वर्मा, नाइला उबैद, तफ़सीर फातिमा, दरख्शां, लक्ष्मी झा, इकरा फातिमा, संजू कुमारी और सना अजीज आदि छात्राओं को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि की डमी चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जमील उर रहमान गर्ल्स कॉलेज की छात्रा कुमारी सुजीता, रसा, रुसीदा और पूनम को जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए का डमी चेक देकर सम्मानित किया गया। उक्त पैसा छात्राओं के बैंक खाते में अहरित होगा। इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय में एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी हेतु सेनेट्री पैड वेंडिंग एवं इंसाइनिरेटर मशीन का भी मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया।
योजनाओं की जानकारी हेतु विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। आईसीडीएस, एनआरएलएम, पीओ डूडा, महिला कल्याण, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित वात्सल्य एनजीओ, जिला पुस्तकालय और जीजीआईसी देवा का स्टाल लगा था। इन स्टालों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएसएस सुश्री काव्या सी, पीपीएस सुश्री गरिमा पंत, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओपी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, जीजीआईसी बाराबंकी की उप प्रधानाचार्य डॉ पूनम सिंह, डॉ सुविद्या वत्स, श्रीमती दीप माला वर्मा, पारुल शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, प्रतिभा दूबे, श्रीमती ममता कुमारी, निधि मित्तल, निधिराज, लक्ष्मी बंगारी, पिंकी रावत आदि लोग उपस्थित थे।
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी