जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में मेन्टल हेल्थ एंड कॉग्निटिव कैपबिलिटिस पर व्याख्यान का आयोजन

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी  जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में मेन्टल हेल्थ एंड कॉग्निटिव कैपबिलिटिस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे शौर्य चक्र से सम्मानित माननीय कर्नल शंकर गोपीनाथन जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य सिर्फ बीमारी या कमज़ोरी की अनुपस्थिति ही नहीं बल्कि एक पूर्ण शारीरिक मानसिक और सामजिक खुशहाली भी है।


मुख्य अतिथि माननीय शंकर गोपीनाथन ने अपने वक्तव्य में बताया कि मानसिक स्वस्थ्य और संज्ञानात्मक क्षमताएं आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई हैं और एक-दूसरे को कई तरीकों से प्रभावित करती है हमें शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं संवेदनात्मक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है । पुरुष हो महिला हो या विद्यार्थी हो अगर वो मानसिक तौर पर स्वथ्य नहीं है तो उसकी उत्पादकता पर असर पड़ता है और उसमे नकारात्मक विचार पनपते है।अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से तात्पर्य हमारी भावनात्मक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई से है। इसमें हमारे विचार भावनाएँ और व्यवहार शामिल हैं जो इस बात को प्रभावित करते हैं कि हम दुनिया को कैसे देखते हैं और उससे कैसे बातचीत करते हैं।
अंत में अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा ने मुख्य अतिथि श्री शंकर गोपीनाथन रजिस्ट्रार डॉ मसर्रत अली खान एचआर एम् ऐ सिद्दीकी प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा समेत उपस्थित सभी शिक्षकों और स्टाफ का धन्यवाद् किया।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

 

Don`t copy text!