मुख्य विकास अधिकारी ने की “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” के अन्तर्गत “जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई” की बैठक
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी मुख्य विकास अधिकारी ने की “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” के अन्तर्गत “जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई” की बैठक स्वरोजगार स्थापित करने हेतु पात्र आवेदकों को 05 लाख तक का ब्याज मुफ्त ऋण किया जाएगा प्रदान
आज दिनांक 02.01.2025 को मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” (मुख्यमंत्री युवा) के अन्तर्गत “जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई” की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सम्पन्न की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों को योजना के क्रियान्वयन / पात्रता, के संबंध में अवगत कराया गया। अवगत कराया गया कि उक्त योजनान्तर्गत 05 लाख तक का ब्याज मुफ्त ऋण दिये जाने का प्राविधान है, जिसमें 21 से 40 वर्ष के व्यक्ति एवं कम से कम आठवीं उत्तीर्ण तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल संबंधी प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। योजनान्तर्गत 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी दिये जाने का प्राविधान है।
जनपद-बाराबंकी को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 1000 व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु लक्ष्य आवण्टित किया गया है, तथा जनपद के समस्त बैंकशाखाओं को एस०एल०बी०सी० द्वारा पूर्व में लक्ष्य आवण्टित किये जा चुके हैं।
आज की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त आई०टी०आई०, कौशल विकास के ट्रेनिंग पार्टनर को 500 का लक्ष्य आवण्टित किया गया। पालिटेक्निक एवं उनसे संबंधित तकनीकी संस्थानों को 400 का लक्ष्य, आरसेटी को 100 आवेदन का लक्ष्य निर्धारित करते हुये ऑनलाइन पोर्टल https://msme.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि दिनांक 15 जनवरी 2025 तक प्रत्येक दशा में 50 आवेदनों पर ऋण स्वीकृत / वितरण हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ इण्डिया, बाराबंकी को भी लक्ष्य आवण्टित किये गये।
जनपद के समस्त प्रशिक्षणदायी संस्थानों एवं बैंकशाखाओं से इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देश दिये गयें।
बैठक के दौरान प्रधानाचार्य, आई०टी०आई०, प्रधानाचार्या राजकीय पालिटेक्निक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबन्धक, निदेशक, आरसेटी, प्रतिनिधि-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बाराबंकी एवं उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बाराबंकी मौजूद रहें।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी