म्याऊं, बदायूं । भाजपा मण्डल में आज संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष धीरज पटेल ने कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि माननीय ग्रहमंत्री अमित शाह के संसद मेें दिये बयान को विपक्ष तोड़-मरोड़ कर दुष्प्रचार कर रहा है। मंडल के सभी कार्यकत्र्ता 11 से 25 जनवरी तक अपने नजदीक की दलित बस्तियों में जाकर भाजपा की नीति और रीति के बारे में बतायें। भाजपा ही अकेली ऐसी पार्टी है जो संविधान व संविधान रचयिता बाबा साहब अम्बेडकर दोनों का सम्मान करती है। विपक्ष केवल लोगों को गुमराह करके वोट लेने की राजनीति करना जानती है। इस मौके पर देवेन्द्र राजपूत, ओमपाल सिंह राजपूत, पंकज पाठक, रामूसिंह, सुखदेव वर्मा, एवन राजपूत, शीश बाहिद, कमल सिंह, नेत्रपाल राजपूत, गौतम शर्मा, अमर सिंह आदि लोग माजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*