बारात लेकर वापस आ रही बस खाई में गिरी बस पलटा खाने के बाद हुई सीधी छः लोग घायल

मुकीम अहमद अंसारी

उसैहत, बदायूं। थाना उसैहत क्षेत्र के अटैना पुल पर जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा कायमगंज से बारात से वापस आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई तेज रफ्तार बस ने तीन बार पलटे खाकर रोड किनारे खाई में गिरकर सीधी खड़ी हो गई जिस वक्त बस खाई में गिरी उसमे 60 बाराती बैठे थे जिसमें 6 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही थाना उसैहत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दे की दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे के आसपास उसैहत थाने की चौकी कटरा सहादतगंज क्षेत्र में अटेना पुल के पास अटेना मोड पर तेज रफ्तार से आ रही बारातियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई गनीमत यह रही की उससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बस पलटे ही बारातियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।लोगों ने इसकी सूचना थाना उसैहत थानाध्यक्ष विक्रम सिंह को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम सिंह मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह को हेम प्रकाश मौर्य पुत्र प्रेमदास मौर्य निवासी गांव बांसबोझ थाना बहेड़ी जनपद बरेली मौके पर मौजूद मिले हेम प्रकाश ने बताया दिनांक 19 फरवरी को अपने पुत्र आशीष कुमार की शादी हेतु बस द्वारा बारात लेकर जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज क्षेत्र के गांव इजौर निवासी सुरेंद्र सिंह मौर्य की पुत्री मानसी मौर्य के साथ शादी करने गए थे 20 फरवरी को शादी से वापस आ रहे थे तभी अटेना मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट कर खाई में गिर गई बस का ड्राइवर भाग गया है।
थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना में लगभग 6 लोगों के हल्की चोटें आई हैं जिन्हें एंबुलेंस के द्वारा इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है बस मलिक को सूचना कर दी गई है बस को खाई से निकलवाने का इंतजाम किया जा रहा है रोड पर वाहनों का आवागमन चालू है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!