नहर विभाग की लापरवाही से किसान हुए बर्बाद मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

रामसनेही घाट बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भिटरिया से दो किलोमीटर दूर भानपुर कोठी चौराहे से सटी हुई नहर जब कभी उसमें पानी आता है तो वहां के सभी खेत जलमग्न हो जातें हैं देखने में यह प्रतीत होता है की बरसात अभी-अभी चालू हुई है यह आलम किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ता है जिस पर किसानों ने कई बार एप्लीकेशन यहां से लेकर के मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी किया लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं होती है मामला अब यहां तक पहुंच गया है कि किसानों के बच्चे भूखे मरने पर की कगार पर आ गए हैं
आपको बताते चले की नहर विभाग की लापरवाही इतनी बढ़ती जा रही है कि रोड उसे पर के खेतों में पानी काफी संख्या में भर जाता है जिससे फसल नष्ट हो जाती है यह मामला ग्राम पूरे पानी मजरे बहुलारा परगना सूर्यपुर तहसील रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी का है यहां पर हर फसल पर पानी इतना काफी भर जाता है की फसल पानी की वजह से चल जाता है और कृषक सर हाथ धरकर रोने के सिवा और कोई विकल्प नहीं रह जाता है जिसकी शिकायत एसडीम नहर विभाग डीएम तक की गई जब यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रार्थी राजीव कुमार पुत्र थे देवतादीन निवासी ग्राम पूरे पानी मजरे महुलारा ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि पोर्टल के माध्यम से यह शिकायत पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!