कंपोजिट स्कूल सिहाली की बालिकाओं ने जीती राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल ट्रॉफी गोरखपुर को नौ विकेट से हराकर बनीं स्टेट चैम्पियन

मामून अंसारी बाराबंकी

बाराबंकी, पैंतीसवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल सिहाली की बालिकाओं ने फाइनल जीत कर इतिहास रच दिया। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम लखनऊ में सोमवार को शुरू हुई 2 दिवसीय राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में पहले दिन बालिका वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल की टीम की ओर से खेलते हुए कंपोजिट स्कूल सिंहली की बालिकाओं ने गोरखपुर मंडल की टीम को 4 गेंद शेष रहते निर्धारित 21 रन को पूरा कर फाइनल मैच में प्रतियोगिता का स्टेट चैम्पियन खिताब अपने नाम कर लिया। अयोध्या मंडल की कप्तान नैन्सी शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। गोरखपुर मंडल की टीम  निर्धारित तीन ओवर में 21 रन बना सकी। अयोध्या मंडल की टीम ने केवल 2 ओवर 2 गेंद में ही 22 रन बना कर कीर्तिमान रच दिया। कक्षा 7 की छात्रा चाहत ने  तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगा कर स्टेट ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। अयोध्या मंडल की टीम के कोच और कंपोजिट स्कूल सिहाली के क्रिकेट कोच सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से हमारी बच्चियां लगातार प्रैक्टिस कर रही थीं। जिसका प्रतिफल आज स्टेट ट्रॉफी जीत कर मिला। अयोध्या मंडल की टीम में कप्तान नैन्सी शर्मा, उपकप्तान शालू , रागिनी, चाहत, नंदिनी, खुशी, प्रतिभा देवी, अनीता, संजना पुष्पा, मान्या, शालिनी, श्वेता गौतम, सृष्टि अंचल ने फाइनल मैच खेला। इस मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष कुमार देव पाण्डेय और फतेहपुर ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी के साथ, कंपोजिट स्कूल सिहाली के प्रधानाध्यापक सियाराम चौहान,  शिक्षक सल्पू राम, विनीत राय, राजेंद्र त्रिपाठी, ऋतु पाठक, एआरपी कमलेश कुमार और  शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!