सहसवान कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। नगर व क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर कोतवाली प्रांगण में संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में अपील की गई जुमे की नमाज 2:00 बजे के बाद अदा की जाए जिससे होली व जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो
उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली प्रांगण में आगामी त्यौहार होली रमजान ईद उल फितर के दृष्टिगत धर्मगुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित कर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अमन शांति वातावरण बनाए रखने हेतु अपील की गई एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और इस बार होली और जुमा एक ही दिन पढ़ रहे हैं ऐसे में दोनों समुदाय आपस में मिलजुल कर शांति व सौहार्द के साथ अपने-अपने त्योहारों को मनाए उन्होंने कहा डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह ने कहा कि सहसवान की गंगा जामुनी तहजीब को कायम रखें मिलजुलकर त्योहारों को मनाया जाए सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें
इस मौके पर मौलाना खलीकुर रहमान, मौलाना नईम अब्दुल्ला, मौलाना अशफाक, कारी राहत अली खान, मजाहिर अली, हाफिज अहमद मियां बरकाती, चौधरी पुत्तन आजाद, सचिन शर्मा, हाफिज अजीम, सहित भारी तादाद लोग मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!