होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है..शराब सुबह शाम रात के ओवर रेट के पैसे अलग-अलग निर्धारित
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर हुई कालाबाजारी आपको बता दे नगर के मुख्य बाजार विल्सन गंज स्थित देसी शराब का ठेका अकबराबाद चौराहे पर देसी शराब का ठेका व अंग्रेजी शराब कछला चौराहा स्थित देसी शराब के ठेके पर मोहल्ला सैफुल्लागंज में भी जमकर हुई शराब की ब्लैकमेलिंग ओवर रेट की जमकर हुई कालाबाजारी प्रशासन बना रहा मुख्य दर्शक किसी का नहीं है खोफ शराब माफिया हुए बेलगाम जनता की शराब के नाम पर जमकर हुई लुटाई
देसी शराब ठेके के सेल्समेन द्वारा शराब के पाउच पर पड़े निर्धारित पैसे ना लेकर ओवर रेट के पैसे लेकर शराब बेची जा रही है पैसों के ओवर रेट तथा पाउच पर पड़े निर्धारित पैसे को लेकर ठेके पर दिनभर विवाद होता रहता है।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा अन्य अधिकारियों को प्रेषित प्रार्थना पत्र में बताया की ठेका देशी शराब पर बैठे सेल्समैन द्धारा जहां ओवर रेट से शराब के पाउच पैकिट बेचे जा रहे हैं वही सेल्समैन द्धारा सुबह दोपहर शाम तीनों पहर शराब बेचने के अलग-अलग रेट कर रखे हैं कुछ ग्रामीणों न
ने बताया की पैकेट पाउच पर निर्धारित ₹70 के रेट के स्थान पर सुबह को ₹100 दोपहर में ₹80 तथा रात को ₹90 की मदिरा के शौकीनों से वसूली की जा रही है अगर समय रहते अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो देसी शराब के ठेके पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*