अवैध रूप से चलने वाले ई-रिक्शा, आटो के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान जारी, 17 ई-रिक्शा सीज, 12 के किए चालान

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। बिना फिटेनस व लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के खिलाफ परिवहन विभाग अंकुश लगाने की दिशा में लगातार सख्त कार्यवाही करता हुआ नजर आ रहा है। विशेष संघन अभियान के दौरान बिना फिटनेस, लाइसेन्स के साथ बिना रजिस्टेªशन के सड़को पर फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा व आटो पर सख्त कार्यवाही की गई। इस दौरान आटो, ई-रिक्शा चालको मे खलबली मची रही। आज शनिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला व यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी, यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने लखनऊ-बाराबंकी व लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बिना फिटेनस, लाइसेन्स के 16 ई-रिक्शा व 1 अपंजीकृत ई-रिक्शा को थाना सफदरगंज व माती चाौकी मे बंद किया गया। इसके साथ ही अन्य अभियोगो पर 12 चालान भी किये गये।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!