पीआरवी टीम द्वारा रास्ता भटक कर आयी मानसिक विक्षिप्त किशोरी के परिजनों का पता लगाकर सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द-
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी यू.पी.112 के माध्यम से पीआरवी 6234 को सूचना प्राप्त हुई कि एक मानसिक विक्षिप्त किशोरी थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा हैदरगढ़ में रास्ता भटक कर आ गयी है। उक्त सूचना पर पीआरवी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त किशोरी को अभिरक्षा में लेकर सहानुभूति पूर्वक वार्ता की गयी तथा नाम पता पूछने का काफी प्रयास किया गया, परन्तु उक्त किशोरी स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दे सकी। पीआरवी टीम द्वारा आस-पास के व्यक्तियों व सी-प्लान एप के माध्यम से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त किशोरी थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रबडहिया की रहने वाली है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक अथक प्रयास करते हुए परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर किशोरी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पीआरवी 6234 पर नियुक्त कमाण्डर हे0का0 धीरज तिवारी, सब कमाण्डर म0का0 रंजना सिंह, म0का0 मनीषा सिंह व पायलट हो0चा0का0 वैकुण्ठनाथ मिश्रा का आमजनमानस व परिजनों द्वारा आभार प्रकट कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । पीआरवी टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पीआरवी 6234 की टीम को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी