देवा पुलिस की अभद्रता का शिकार हुआ वादी मुकदमा*

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी | थाना देवा क्षेत्र के अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के ज़िला उपाध्यक्ष-बाराबंकी निवासी वादी मुकदमा एस•एम• गुलज़ार वारसी ने आपत्तिजनक टिक टॉक वीडियो वायरल करने वाले रिशु निगम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु शिकायत दर्ज कराई थी मुकदमे की छाया प्रति मांगने पर थाना अध्यक्ष देवा ने वादी मुकदमा कोई काफी डांटा फटकारा तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ज्यादा नेतागिरी मत करो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख देंगे पुलिस के इस कृत्य से देवा क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष की ऑडियो के वायरल होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। विश्वास सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि देवा थाना प्रभारी दबाव में कार्य कर रहे हैं। जब पुलिस वादी मुकदमा को ही डराने धमकाने लगेगी तो आम जनता को ऐसे न्याय मिलेगा।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!