बाराबंकी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में जनपद ही नही सम्पूर्ण प्रदेश में कांग्रेसजन प्रभावित जरूरतमंद गरीब, प्रवासी, मजदूरों तथा आवाम की मद्द में लगे हैं और गरीब असहाय लोगों को भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं और पिछले दो दिनों से हम अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर सेवा सत्याग्रह चलाकर उनकी रिहाई की मांग प्रदेश की गरीब विरोधी भाजपा सरकार से कर रहे हैं और उसे एहसास दिला रहे हैं कि फर्जी मुकदमों तथा जेल से हम डरने वाले नही हैं, गरीब की सेवा करना हमारा नैतिक कर्तव्य हैं और अंजाम की परवाह न करके सेवा करते रहेंगे। उक्त बातें सोमवार को सेवा सत्याग्रह के तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया ने आज नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, सिकन्द अब्बास रिजवी तथा कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ कमला नेहरू पार्क, छाया चौराहा, ब्रह्मचारी आश्रम, कैलाश आश्रम, राजकमल थियेटर के पश्चात् मोहल्ला अभयनगर स्थित काशीराम कालोनी में जरूरतमंदों को भोजन वितरण से पूर्व स्थानीय गरीब, आवाम के बीच कही।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी