श्रम विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जिला ब्यूरो सगीर अमान उल्ला बाराबंकी

बाराबंकी। शहर स्थित चाचा नेहरू प्राथमिक विद्यालय बेगमगंज में श्रम विभाग द्वारा संचालित ’नया सवेरा योजना’ के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जिसमें बाराबंकी नगर क्षेत्र के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक व गैर सरकारी संगठनों को बाल श्रम उन्मूलन, बाल अधिकार, बाल विवाह व मानव तस्करी विषयों पर जानकारी दी गई।  जिसमें प्रशिक्षक के रूप में ’सितारा सिद्दीकी तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा श्रम विभाग’ ने बाल श्रम उन्मूलन, बाल अधिकार व बाल संरक्षण विषयों पर चर्चा करते हुए जहां भी बाल श्रम दिखे उन्हें पेंसिल पोर्टल एप पर उनकी शिकायत दर्ज कराएं तथा स्कूलों में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए श्रम विभाग की 17 योजनाओं से अवगत कराते हुए सभी से जनपद बाराबंकी को बाल श्रम मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। वही पुलिस महिला थाना दीवान पुष्पलता ने बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र उमा श्रीवास्तव ने बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को सामाजिक कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर ड्रॉपआउट बच्चों के परिवारों को मोटिवेट कराने पर जोर दिया। इसके अलावा चाइल्ड लाइन से मनीष सिंह व अनिल यादव ने बच्चों से जुड़ी समस्याओं के प्रति चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अपील की कहीं भी खोया पाया लावारिस बच्चा या बाल श्रमिक बच्चा किसी भी स्थिति में मिले चाइल्ड लाइन को अवश्य सूचित करें 24 घंटे बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करने के लिए हम और हमारी टीम बाराबंकी में हमेशा तत्पर रहेगी। इस कार्यक्रम में सुमन श्रीवास्तव, बिंदु पांडे, हस्सान उस्मानी आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!