महारानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेना चाहिए: शाम्भवी एबीवीपी ने महारानी लक्ष्मीबाई को किया याद

जिला ब्यूरो सगीर अमान उल्ला बाराबंकी

बाराबंकी। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में शहर के वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी व जैदपुर, रामनगर, सिरौलीगौसपुर आदि स्थानों पर मनाया गया। इस अवसर पर प्रवासी के रूप में लखनऊ जिला छात्रा प्रमुख शाम्भवी तोमर का रहना हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाम्भवी ने कहा कि छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई जैसी महान व्यक्तिव से प्रेरणा लेना चाहिए और हर बिसम परिस्थितियों में डटकर सामना करना चाहिये। जिला सह संयोजक धनंजय वर्मा ने बताया कि हमारे देश में महिलाओं को देवी की उपाधि से सम्मानित किया गया है, प्राचीन भारत के अलावा मध्ययुगीन भारत और आधुनिक भारत में भी कई महिलाओं ने यह सिद्ध किया है कि मातृ शक्ति सर्वोपरि है। ऐसी ही महान महिला लक्ष्मीबाई ने अपने शौर्य से अंग्रेजी हुकूमत को हिला दिया था और अब भी हर छात्रा को यह जरूर सोचना चाहिए कि उस दुर्गा का रूप हो तुम जो करती सिंह सवारी है। इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री आकाश पटेल, जिला संयोजक अविनाश, सह संयोजक धनंजय, निशांत द्विवेदी, संजना सिंह, शालनी मौर्य, सीताकांत मिश्रा, आदर्श सिंह, श्रद्धा गुप्ता, प्रतिभा आदि कार्यकर्ताओ व कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकायें व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।

Don`t copy text!