मोमिन वही है जो मोहम्मद के साथ साथ अली की भी इत्तेबा करे: मौ0 आजमी

मोहम्मद वासिम कुरेसी

बाराबंकी। मोमिन वही है जो मोहम्मद के साथ साथ अली की भी इत्तेबा करे। यह बात मौलाना गुलाम अस्करी हाल में मरहूम आलिम हुसैन इब्ने अजबुल हुसैन की मजलिसे  तरहीम को खिताब करते हुए आली जनाब मौलाना नसीर आजमी साहब किबला ने कही ।उनहोने यह भी कहा कि रसूल की आवाज पर लब्बैक कहने वालों को जिन्दगी  मिलती है। कामयाबी चाहिए तो रूहे ईमान के के साथ अमले सालेह करो ।इन्ना लिल्लाह को मौत का नारा न बनाएं जिन्दगी का नारा बनाएं ।पहले मौत को समझें जिंदगी खुदबखुद समझ में आ जाएगी।आखिर मे मसायब पढ़े जिसे सुनकर मोमनीन रोने लगे।मज लिस से पहले डा.रजा मौरानवी नेअपने मखसूस अंदाज में पढ़ा – हमारा सर जो सिना की अनी से जोड़ा गया,कसम खुदा की वो लम्हा सदी से जोड़ा गया।कशिश संडीलवी ने पढ़ा – सर अपना तेगे जफा से कटा दिया उसने, मगर जमाने को सजदा सिखा दिया उसने।अजमल किन्तूरी ने भी अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा – खुदा ने चाहा कि लौहो कलम की खिलकत हो , तो सबसे पहले हुई इब्तिदाए नुक्ता ए बा ।जमीं से बढ़के मैं वाकिफ हूँ आसमानों से ,येबात किसने कही है सिवाय नुक्ता ए बा । सरवर करबलाई नेअपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा – मुमकिन नहीं है शाह का गम हो सके रकम, सरवर तखय्युलात की चादर समेट ले ।इसके अलावा मो.इमाम, कामयाब व बच्चों ने भी नजरानये अकीदत पेश किया ।मजलिस का आगाज तिलावते कलामे पाक से हुआ ।बानिये मजलिस ने सभी का शुकरिया अदा किया।

Don`t copy text!