जश्ने ईदमिलादुन्नबी मनाने का सिलसिला जारी

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने का सिलसिला लगातार जारी है।इसी क्रम में विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्हवाना में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को जश्ने ईदमिलादुन्नबी सल्ललाहो अलैहेवसल्लम बड़े अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर मस्जिद को भी लाईटों व कुमकुमों से सजाया गया और लँगरे रसूल का भी आयोजन किया गया।
प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से शुरू किया गया।उसके बाद हज़रत मौलाना अनवारूल क़ादरी साहब ने अपने खिताब करते हुए फरमाया की 571 ईसवी को शहर मक्का में हमारे नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहवसल्लम की विलादत हुई थी इसी लिए उनकी याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है।किंतूर से आए हज़रत अल्लामा मौलाना फ़िरदौस साहब ने अपने खिताब में नबीए पाक की विलादत व सीरते पाक पर रौशनी डालते हुए कहा कि आज मुसलमान परेशान इस लिए है कि वह अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते से भटक गया है।गांव गांव में मस्जिदें वीरान पड़ी हैं मुअज़्ज़िन अज़ान की सदाएं लगा रहा है।अज़ान की आवाज़ सुनकर भी लोग मस्जिद की तरफ नमाज़ के लिए नहीं जा रहे है।उन्होंने गांव के लोगों से पांचों वक़्त की नमाज़ पढ़ने की ताकीद की ओर कहा कि नमाज़ किसी भी सूरत में माफ नहीं है।प्रोग्राम का समापन सलातो सलाम पढ़कर किया गया। अंत मे मौलाना फ़िरदौस ने मुल्क की खुशहाली तरक्की व अमन शांति की दुआ के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।उक्त प्रोग्राम हाजी मोहम्मद हसीब,मजहरूल हक़,मो,दस्तगीर,मुबारक,नूर आलम,मो,आकिब,मो0 समीर,मो0 फैज़ल,मो0 मोहसिन सहित सभी गांव वालों द्दारा मनाया जाता है।

Don`t copy text!