सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतों में 4 निस्तारित

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली में मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायते दर्ज की गयी।जिनमे 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गनौली निवासी मो0 शमीम खान ने क़ब्रिस्तान व् शमशान की भूमि की पैमाइश के लिए शिकायती पत्र दिया।सिठौली निवासी श्रीनाथ ने चकमार्ग की भूमि में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ों की नीलामी कराकर कटवाये जाने की मांग की।कुशहरी निवासी रामफेर ने नवीन परती की भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटवाने की मांग की।जखौली निवासी अब्दुल वहीद ने छुट्टा जानवरो से जानमाल की रक्षा की मांग उठाई,उन्होंने पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र का सम्बंधित द्वारा फ़र्ज़ी निस्तारण की भी शिकायत की।श्री वहीद ने एक अन्य शिकायती पत्र बकाया वसूली के संबंध में भी दिया।बीबीपुर की ग्राम प्रधान खुशनुमा बानो ने तालाब की भूमि से अवैध क़ब्ज़ा हटवाए जाने के लिए शिकायती पत्र दिया।पत्रकार क़ाज़ी इबाद शकेब ने पानी का लीकेज दुरुस्त कराने की शिकायत दर्ज कराई।साहेब सरन वर्मा एड्वोकेट ने ग्राम रहीम गंज में जिला पंचायत से बन रही अधूरी सड़क का जल्द डामरीकरण कराने की मांग की।ग्राम सिठौली में बने गौशाला में टीन शेड व् चारा व्यवस्था के लिए सिठौली निवासी इश्तियाक अहमद ने शिकायती पत्र दिया।कुल 85 शिकायते दर्ज की गयी।जिनमे अधिकतर चकमार्ग व् अवैध क़ब्ज़ा से सम्बंधित रही।इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास,पट्टा की भूमि की पैमाइश,राशन कार्ड,मुआवज़ा,किसान सम्मान योजना,पेंशन आदि से सम्बंधित रही।4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विपिन सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,डॉ0 फहीम अहमद,डॉ0 उबेदुर्रह्म,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,लालमन प्रसाद,कोतवाली रूदौली से उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव,थाना मवई से उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह,थाना पटरंगा से उपनिरीक्षक सुधीर कुमार,राजस्व निरीक्षक,विश्वनाथ सिंह,बृजेश कुमार,अनुपम वर्मा,लेखपाल सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,बृजनाथ द्वेदी आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!