बाबा रामसनेही पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया गया चाइल्ड लाइन टीम ने जागरूकता रैली व खेलकूद प्रतियोगिता कराकर किया पुरस्कृत किया
नेवाज अंसारी की रिपोर्ट
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड 1098 जिला उपकेंद्र बनीकोडर की टीम द्वारा क्षेत्र के बाबा रामसनेही पब्लिक स्कूल भेंदुवा ठाकुरान में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की जागरूकता रैली वह खेल कूद प्रतियोगिता कराकर पुरस्कृत किया। चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक अवधेश कुमार ने बताया कि आज ही के दिन 20 नवम्बर, 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में बच्चों के अधिकारों को लेकर वृहद चर्चा हुई और बाल अधिकारों का मसौदा संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हुआ जिसपर भारत ने भी 1989 में मसौदे पर हस्ताक्षर कर भारत मे भी लागू किया है। इसलिए आज का बच्चों के अधिकारों का दिन है जो कि पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों के 54 अनुच्छेदों को प्रमुख चार अधिकारों के रूप में व्याखित किया गया है जो फल जीने का अधिकार दूसरा विकास का अधिकार तीसरा अभिव्यक्ति का अधिकार और चैथा संरक्षण पाने का अधिकार सामिल है। बाल अधिकारों के इसी मसौदे पर हस्ताक्षर करने के फलस्वरूप सरकार का दायित्व बनता है कि वह बच्चों के अधिकार दिलाने का कार्य और उपबंध करे। चाइल्ड लाइन बच्चों के इन्ही चारों अधिकारों के लिए जिसमे प्रमुखतः संरक्षण पाने के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है। चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त फोन सेवा है जिसके अंतर्गत विषम परिस्थितियों में अर्थात परिवार से बिछड़े, भटके ,सताये, दुखी, बीमार, घायल, परेशान बच्चों के घर वापसी शोषण से बचाव स्वास्थ्य सेवा परामर्श सेवा तथा आश्रय प्रदान कराने आदि प्रकार से उनको संरक्षण प्रदान कराया जाता है। टीम सदस्य अखिलेश कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इन्हें सशक्त करना सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसागर, अध्यापक राजेश कुमार, अखिलेश तिवारी, विनय तिवारी, लक्ष्मी देवी मौजूद रहीं।