भाकियू ने मासिक बैठक कर सौंपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो सगीर अमान उल्ला बाराबंकी

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट द्धारा बुधवार को गन्ना संस्थान में मासिक बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुनील यादव ने की। बैठक में यूनियन के कार्यकर्ताओं की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए उन पर चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम नारायन यादव ने कहा कि जनपद में अवारा पशुओ को चिन्हित करके गौर आश्रय केन्द्र तक ले जाया जाये जनपद की समस्त नहरो में टेल तक पानी छोड़ा जाये ताकि खेती की सिचाई हो सके। क्योंकि वर्तमान समय में आलू की बुआई अपने चरम पर है। रामनारायन ने तहसील सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत कोटवाधाम में बदोसरांय-टिकैतनगर मार्ग व चैराहे का चैड़ीकरण करवाने तथा गेहूं सरसो, मसूर, चना आदि की बुआई जो वर्तमान में जारी है। जिलाधिकारी से समस्त कृषि उपकेन्द्रो से किसानों को बीज उपलब्ध करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

Don`t copy text!