सांसद राजवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय, निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स
वर्चुअल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी किया प्रतिभाग
एटा। सांसद राजवीर सिंह राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय, निगरानी समिति दिशा की बैठक गुरुवार को अपरान्ह में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। सांसद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी अपने देश में ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण विश्व में फैली हुई है। हम सभी का यह प्रयास रहे कि एक-दूसरे को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित करें, हर हाल में कोरोना को हराना है।सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, शौचालय, पानी की टंकी, आवास आदि का चयन करते समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव एवं प्रस्ताव लिए जाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसान भाईयों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि वे भी अपने स्तर से क्षेत्रीय लोगों को सूचित कर सकें।
सांसद ने बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समाज कल्याण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिडडे मील, प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास, पाईप पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना आदि की गहनता से समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा ने बैठक में समस्त योजनाओं का विस्तृत विवरण जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया। सांसद ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण कराते हुए क्रियाशील किया जाए, जिससे कि लोगों द्वारा बरसात के समय में उसका सदुपयोग किया जा सके। गरीबों हेतु वितरित किए जाने वाले राशन वितरण के तहत और अधिक सुधार किया जाए, जिससे कि गरीबों को उनका राशन पूरा मिल सके। बैठक के अंत में डीएम सुखलाल भारती ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा बैठक में दिये गये सुझावों पर शीघ्र अमल कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर फर्रूखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, विधायक विपिन कुमार डेविड, सत्यपाल सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह लोधी, संजीव कुमार दिवाकर, चेयरमैन विकास मित्तल, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसडीएम एएसडीएम एसपी वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार,अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, ईडीएम अविरल तिवारी आदि अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।