जनविरोधी भाजपा सरकार को हटाने में एकजुट हो सपा कार्यकर्ता: अलीम वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद कयूम के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

देवा शरीफ, बाराबंकी। कस्बा देवा में सपा के वरिष्ठ नेता कयूम प्रधान के आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई बैठक में सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अलीम किदवई ने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का होगा सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पूर्व में रही सपा सरकार की उपलब्धियों को बताएं एवं अपना अपना बूथ मजबूत करें तभी इस भ्रष्ट सरकार से निजात मिलेगी इस सरकार में किसान व्यापारी वह मजदूर सभी परेशान हैं अलीम किदवई ने कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि अपने अपने गांव मोहल्ले में लोगों की मदद करें कोई भूखों मरने ना पाए एवं आने वाले चुनाव 2022 के लिए कार्यकर्ता अभी से जी जान से जुट जाएं भाजपा के लोग इतना झूठ बोलते हैं चुनाव के टाइम कहा था सभी के खाते में 1500000 रुपए आएंगे एवं 24 घंटे बिजली देंगे किसानों का कर्ज माफ करेंगे आज गन्ना किसान परेशान घूम रहा है उसका बकाया तक सरकार नहीं दे रही है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं इसलिए इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का सपा नेता कयूम प्रधान ने आभार व्यक्त किया बैठक में प्रमुख रूप से मोहम्मद अकरम उर्फ अन्ना मोहम्मद सईद मोहम्मद अयूब राजेश वर्मा विनोद कुमार रावत राशिद अंसारी डॉक्टर बबलू मंसूरी मोहम्मद रईस साहिबे आलम रामगोविंद साबिर शाह पूर्व प्रधान अख्तर अली डॉक्टर हसन अली आदि लोग मौजूद थे।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

Don`t copy text!