भाकियू घेरेगी 25 को थाना कोठी

मोहम्मद आजाद संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक जिला कार्यालय गोकुल नगर पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि संगठन विस्तार एवं किसान समस्याओं के निराकरण हेतु ब्लॉक स्तर पर जिला स्तरीय पंचायतें आयोजित की जाएंगी एवं पुलिस की निष्क्रियता के चलते बढ़ रहे अपराधों से क्षुब्ध किसान कोठी थाने का 25 नवम्बर को घेराव करेंगे। गुरुवार को ब्लॉक कमेटी व जिला कमेटी के सदस्यों की उपस्थित में भाकियू द्वारा आयोजित मासिक बैठक में संगठन विस्तार व किसान समस्याओ को लेकर ब्लॉकवार पंचायतें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 10 दिसम्बर को मसौली, 12 को सिरौलीगौसपुर, 13 को हैदरगढ़, 18 को निंदुरा, 28 को फतेहपुर में पंचायते आयोजित होगीं। इसके अलावा अपराधियों को संरक्षण देने के विरोध में 25 नवम्बर को कोठी थाने का कार्यकर्ता घेराव भी करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने कहा कि प्रदूषण के नाम पराली जलाने वाले अन्नदाता पर जिला प्रशासन की कार्यवाई चिंताजनक है।ये दोहरा मापदंड बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की सख्ती के बावजूद भी अधिकारी कर्मचारी धान खरीद में शिथिलता बरतने के साथ किसानों का शोषण कर रहे हैं। सत्यापन के नाम पर किसानों सिर्फ दौड़ाया जा रहा इसका लाभ विचैलिये उठा रहे हैं।इसको लेकर जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। आज की बैठक में संरक्षक उत्तम सिंह, दिनेश कुमार, लायकराम, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा श्रिन्कूश्, चै प्रेम चन्द, अनुपम वर्मा, राम सेवक रावत, शारदा बक्श सिंह, डा राम सजीवन, चै माता प्रसाद, रामानंद, गिरीश चन्द, भगौती प्रसाद, बाबादीन, देवेन्द कुमार, मुन्नालाल, सोहनलाल, शिव नरायन सिंह, अमर सिंह, शांति भूषण सिंह, हरीराम पाल, संजय रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!