री-पिटीशन दायर करने वाले देश के साथ कर रहे धोखा: अजीत वर्मा भाजपा नेता के आवास पर बैठक सम्पन हुई

बाराबंकी। री-पिटीशन दायर करने वाले देश के साथ वादा खिलाफी कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरे देश के सभी धर्मों के लोगो ने जोरदार स्वागत किया था। उक्त बात भाजपा वरिष्ठ नेता अजीत वर्मा ने अपने आवास पर एक बैठक के दौरान कही। भाजपा नेता ने आगे कहा कि अयोध्या विवाद सबसे पुराना है सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने से पहले सभी धर्मों के लोगो ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आयेगा हम सभी लोगो को मान्य होगा लेकिन कुछ मुस्लिम सगंठनो ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दे डाली है। श्री वर्मा ने बताया कि री-पिटीशन वही लोग दायर कर रहे है जो नही चहते की देश मे अमनोचैन कायम रहे लेकिन हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जिले मे शान्ति का माहौल बना रहे। अजीत वर्मा ने आगे कहा अयोध्या में राम मन्दिर वहीं बनके रहेगा जहां पर राम लला विराजमान है। श्री राम जी हिंदुओ के रग-रग मे बसते है सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंदुस्तान के हर नागरिक ने दिल से स्वीकार किया है। उन्होंने बताया की देश का मुस्लिम भी यही चाहता है की जल्द से जल्द राम लला का भव्य मन्दिर का निर्माण हो। वारिस अहमद ने भी सम्बोधित करते हुये कहा कि कुछ लोग है जो देश की एकता अखंडता को खत्म करना चाहते है ऐसे लोगो से होशियार रहने की जरूरत है। राम मन्दिर पर बोलते हुये श्री अहमद ने कहा जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया तो री-पिटीशन करने से कोई फायदा नही कोर्ट का फैसला देश से ऊपर है इसलिए हम सभी को श्री राम मुद्दे पर जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसका सम्मान करे और श्री राम मन्दिर बनने मे अपना योगदान दे। सतीश वर्मा ने कहा कांग्रेस ने 70 सालो से देश को ठगा है अब जब भाजपा की सरकार बनी है तो सारी पार्टियों में खलबली मच गई। उन्होंने कहा अयोध्या मसले पर री-पिटीशन करने वाले वायदा-खिलाफी कर रहे है। जबकि फैसले से पहले ही सभी धर्मों के लोगो ने कहा था की सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान्य होगा स भाजपा नेता मुमताज अहमद ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का नारा था कि सबका साथ सबका विकास होगा प्रधानमन्त्री ने सबको साथ लेकर काम किया है। पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम ऊँचा किया है। मुमताज ने कहा की अयोध्या मसले पर सभी को एक साथ खड़े होना चाहिये। हिंदुस्तान मे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस मे प्यार मोहब्बत से रहते है। यही वजह है कि पड़ोसी मुल्क हमारी एकता से घबराया हुआ है। कश्मीर मसले पर बोलते हुये कहा कि देश प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मे 370 खत्म करके वहां की आवाम को राहत दी है। विश्वनाथ वर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के कुछ मुस्लिम संगठनो ने इस विवाद को खत्म करने के लिये हिन्दू मुस्लिम में भाईचारा रखने के लिये लोगो से अपील की है लेकिन कुछ मुस्लिम सगठन के लोग है जो अयोध्या के मामले को दुबारा उठाकर देश का माहौल गर्म कर रहे है स इस मौके पर अमीत वर्मा, अरविन्द वर्मा, विवेक वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, बब्लू सिंह, मोहित सिंह, राहुल तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!