ग्राम प्रधानों की चाकरी में लगे हैं सफाईकर्मी, गांव में लगा है गंदगी का अम्बार

बाराबंकी। एक तरफ जहां राज्य व केंद्र सरकार स्वच्छ एवं  स्वास्थ्य प्रगतिशील क्षेत्र को बनाने के लिए नाना प्रकार की योजनाएं चलाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया करा रही है वहीं पर चंद अधिकारी कर्मचारी सरकार की चलाई हुई योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विकास खंण्ड हरख व सिद्धौर की ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों की अनदेखी को लेकर नालियों तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़को पर पानी व कीचड़ दिखाई देता है जिसके चलते ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अधिकारी कर्मचारी यह सब सत्य जानने के बाद भी सफाई कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था करवाने की जुर्रत भी नहीं करते ऐसे में यदि देखा जाए सफाई कर्मचारी साहब बनकर ही ग्राम विकास अधिकारियों का पेंडिंग पड़ा हुआ काम करते नजर आते हैं वैसे तो सरकार ने सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत से विद्यालय व पंचायत भवन साफ सुथरा रखने के लिए ग्राम पंचायतों में तैनात किया था लेकिन चंद ग्राम विकास अधिकारियों की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारी कर्मचारियों को अपने ही कार्य में लगाए रहते हैं कभी तो अपनी  फोर व्हीलर कभी तो टू व्हीलर कभी तो बाजार से सब्जी लाना कभी तो ग्राम प्रधान के काम से ब्लॉक जाना अब सोचने वाली बात यह है जिस ग्राम पंचायत का सफाई कर्मचारी अपने आका मसीहा का यदि कहा मानकर सारे काम बड़ी सक्रियता के साथ करता है तो क्या वह अधिकारी कर्मचारी सफाई कर्मचारी के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही कर सकता है फिलहाल ग्राम पंचायतों में वर्तमान स्थिति में बजबजाती नालियों  की गंदगी  के कारण नए-नए बीमारियों का इजाफा हो रहा है ऐसे में सफाई कर्मियों की अधिकारियों से सांठगांठ से मौज ही मौज देखने को मिलती है वैसे तो ग्राम पंचायतों उस्मानपुर, सराय मोहद्दीनपुर, मखदुमपुर, चांदूपुर, तुनिहा, सैदननपुर, सदुल्लापुर, डफरापुर, बीबीपुर, देवकली, लखनापुर, सेमरावा, मझियावा, कुंम्भरावा, आरुई रैसण्डा, हाजीपुर, नशीरपुर, अदका, चियारा, कस्बा, नए पुरवा, भगवानपुर, भानमऊ, झरियापुर, महदूद व इब्राहिमाबाद में गंदगी का अंबार देखने को मिलता है। इस संबंध में जब सहायक विकास अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है यदि ऐसा पाया गया तो उस सफाई कर्मचारी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Don`t copy text!