डीएम, एसएसपी ने एलटू हाॅस्पीटल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैथरा का किया निरीक्षण

शमीम अंसारी : एसएम न्यूज24टाइम्स

एटा। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने एलटू हाॅस्पीटल बनाये जाने हेतु चिन्हित किए गए जैथरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सम्पूर्ण परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर मौजूद एमओआईसी को समुचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई कराई जाए। केन्द्र पर विद्युत सहित अन्य समस्याओं को अतिशीघ्र दूर किया जाएगा।

डीएम, एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग 50 मरीजों को रखा जा सकता है। उन्होंने इस दौरान शौचालय, पानी, विद्युत, साफ सफाई आदि समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया। डीएम ने इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पीवीसी वैक्सीन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी को पीवीसी वैक्सीन का प्रशिक्षण गहनता से लेने के निर्देश दिए। आगामी 08 अगस्त से शुरू हो रहे इस टीकाकरण अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाए।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविन्द गर्ग, एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, डा0 बीडी भिरौरिया, एमओआईसी जैथरा आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!