समाज को खोखला कर रहा है आई0टी0 सेल का भ्रामक प्रचार-प्रसार
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
-सोशल मीडिया पर कई राजनैतिक पार्टी करवाती हैं फेंक सामग्री वायरल
-राजनैतिक फायदे के लिए किया जाता है मुद्दें को टर्न
-लाखों की संख्या में सक्रिय हैं सोशल साइट्स पर फेंक अकाउण्ट
बाराबंकी। समाज में आई0टी0 सेल द्वारा किये जा रहे कथित प्रचार-प्रसार से समाज में वैमनस्ता व धार्मिक उन्माद को बढ़वा मिल रहा है। कभी आई0टी0 सेल पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करती थी किन्तु वर्तमान समय में जातिवाद, धर्मवाद, वैमनस्ता आदि को फैलाया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा आपत्तिजनक सामग्री निर्मित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही न होने से लगातार बढ़ रही हैं इनकी संख्या। इनकी सक्रियता से समाज के भोलेभाले लोग हो रहे हैं इनके शिकार। आई0टी0 सेल द्वारा गढ़ी कई आपत्तिजनक सामग्री को आम नागरिक द्वारा वायरल किया जा रहा है और वह पहंुच रहा है सलाखों के पीछे।
वर्तमान डिजिटल युग में जहां ज्यादातर जनता सोशल मीडिया इस्तेमाल करती हैं, वहीं कुछ राजनैतिक पार्टी अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आई0टी0 विंग भी तैयार कर रखी है। किन्तु वर्तमान समय समाज में वैमनस्ता व धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। इस आई0टी0 विंग को प्रतिमाह सैलरी भी हजारों में दी जाती हैं, इनका मुख्य कार्य किसी भी महत्वपूर्ण घटना के 1 से 2 घण्टे के बाद उस घटना के फायदे-नुकसान बताते हुए बाकायदा मुद्दों से जनता का ध्यान कैसे हटाया जाता है इसके लिए वीडियो व इमेज भी तैयार की जाती है। आई0टी0 विंग के मुखिया अपने संिक्रय कार्यकर्ताओं की बाकायदा फर्जी व कथित नाम रखकर सोशल मीडिया पर फेंक आई0डी0 से आपत्तिजनक सामग्री वायरल की जाती है। उक्त फेंक आई0डी0 द्वारा किसी की भी प्रोफाइल पर जाकर जातीय व धार्मिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप लगाये जाते हैं जिससे उक्त मुद्दें पर आम जनता का ध्यान आकर्षित होने लगता है। इस तरह आई0टी0 विंग के चक्रव्यूह में अधिकतर युवा भ्रामक प्रचार प्रसार का शिकार हो जाता है जिससे उसके दिमाग में धार्मिक भावनाएँ भड़कने लगी हैं और वह जोश में आकर उस कथित आई0टी0 सेल द्वारा निर्माणित सामग्री को अपनी आई0डी0 से वायरयल कर देता है जिससे उसके विरूद्ध क्षेत्रीय नेता पैरवी करके उसको सलाखों के पीछे पहुंचाते हैं, उसके परिवार का काफी रूपया पैसा खर्च हो जाता है पैरवी में और उसकी इस छोटी सी गलती की सजा उसके पूरे परिवार को मिलती है, लेकिन उक्त आई0टी0 सेल के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने से उसके हौसले बुलंद रहते हैं और वह लगातार कथित प्रचार सामग्री को सोशल साइट्स जैसे फेसबुक व व्हाट्सअप पर वायरल करता रहता है। आई0टी0 सेल द्वारा निर्मित समाज विरोधी सामग्री से समाज को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इनके कृत्य से देश का युवा इनके चक्रव्यूह में फंसा जाता है और धार्मिक उन्माद फैलाने लगता है।
आई0टी0 सेल के भ्रामक प्रचार प्रसार पर पुलिस विभाग और क्राइम ब्रांच के द्वारा कार्यवाही किया जाना चाहिए जिससे समाज में फैल रहे जहर को रोका जा सके। आपत्तिजनक सामग्री को निर्मित करके वायरल करने वालों की जड़ तक पहुंचना समाज हित में बहुत आवश्यक है। ज्यादातर आई0टी0 सेल वालों के पास राजनैतिक पहुंच व संरक्षण होता है। इसी वजह से पुलिस सब कुछ जानकर भी कोई कार्यवाही नहीं करती है।
अब देखना है कि आई0टी0 सेल इसी तरह से समाज में जहर फैलाता रहेगा या समाज के लोग जागरूक होकर इस आई0टी0 सेल के विरूद्ध आवाज बुलंद करेंगे या क्राइम ब्रांच द्वारा इसकी जड़ तक पहुंचकर ठोस कार्यवाही की जायेगी। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com