दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के दो मोटर साइकिल व तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद ।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी थाना सफदरगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के दो अदद मोटर साइकिल व दो अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।दिव्यांश ढाबा के मालिक विनोद पाण्डेय पुत्र उमापति पाण्डेय निवासी खनुहट थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर द्वारा थाना सफदरगंज पर अपनी पल्सर मोटर साइकिल यूपी 44 एसी 6256 के चोरी होने के सम्बन्ध में दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 273/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा उक्त घटना का अनावरण कर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सफदरगंज श्री श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.09.2020 को दो शातिर चोरों 1. संजय कुमार वर्मा पुत्र श्रीपाल वर्मा निवासी बिबियापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 2. मो0 जहीर पुत्र मो0 सईद निवासी मोहल्ला रसूलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को समय करीब 22.05 बजे जैदपुर से सफदरगंज चौराहा आने वाले रोड ग्राम सरायकायस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की दो अदद मोटर साइकिल व दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0-275-276/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-277/2020 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. संजय कुमार वर्मा पुत्र श्रीपाल वर्मा निवासी बिबियापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।2. मो0 जहीर पुत्र मो0 सईद निवासी मोहल्ला रसूलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
विशेष:-
अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जो कि विभिन्न जनपदों से मोटर साइकिल चोरी कर बेचने का कार्य करते है। अभियुक्तगण द्वारा बरामद मोटर साइकिल बजाज एवेन्जर यूपी 32 एचजे 8963 को करीब 02 माह पूर्व थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ स्थित मलौली पुलिया से व करीब 03 माह पहले अपाचे मोटर साइकिल यूपी 32एफडी 5718 को भी जनपद लखनऊ से चोरी किया गया था।
अभियुक्त संजय वर्मा द्वारा थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लक्ष्बर में स्थित दिव्यांश ढाबा के मालिक विनोद पाण्डेय की पल्सर मोटर साइकिल यूपी 44 एसी 6256 को चोरी किया था। उक्त मोटर साइकिल लेकर दिनांक 09.08.2020 को थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली लेकर गया था और वहां पर मौजूद पुलिस टीम को देखकर उक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली में उक्त मोटर साइकिल लावारिस दाखिल है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)