एकता दिवस मनाया गया

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)लायंस क्लब रुदौली के तत्वाधान में शनिवार को नगर के मरियम लायंस आई हास्पिटल में एकता दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में एक मंच पर हर धर्म संप्रदाय से तालुक रखने वाले नजर आए तो एकता पर बल देने वाली बातों को भी दोहराया गया।
ख्याति लब्ध समाज सेवी डॉ0 निहाल रजा के संयोजन में आयोजित एकता दिवस को संबोधित करते हुए एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने कहा कि रुदौली ने एकता की मिसाल पेश की है।सुप्रीम फैसले से लेकर मतदाता जागरूकता में यहां के कार्यक्रम पूरे देश में सराहे गए।सद्भावना फार वाक
कार्यक्रम कर रुदौली ने गंगा जमुनी तहजीब को सिद्ध किया।एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रुदौली वादे पर खरी उतरी।यहां पर सद्भाव कभी बिगड़ नहीं सकता है और एकता कभी टूट नहीं सकती है।डॉ0 निहाल रज़ा के रोम रोम में कौमी एकता भरी पड़ी है।प्रशासन शुक्रगुजार है।एसडीएम विपिन सिंह व तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने सर्व धर्म समभाव पर बल देते हुए एकता पर बल दिया।डॉ0 निहाल रजा ने कहा कि सब एक हो,हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई,ईश्वर ऐसी शक्ति दे कि दुनिया की कोई भी ताकत अलग न कर सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष निष्काम गुप्त व संचालन शाजिया जैदी ने किया।इस मौके पर साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन खां,आशा गुप्ता,आशीष शर्मा,वागीश शर्मा,रघुनंदन चौरसिया,महमूद सुहेल,ईओ रण विजय सिंह,प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव,शिव कुमार कसौंधन,ला0 अनिल खरे,अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार व साहित्यकार हुए सम्मानित

लायन्स क्लब रुदौली द्वारा आयोजित एकता दिवस के मौकेपर रुदौली तहसील क्षेत्र के कलमकारों व कवियों को एडीएम प्रशासन सन्तोष सिंह,एसपी ग्रामीण एसके सिंह,प्रसिक्षु आईपीएस विष्णु अग्रवाल,एसडीएम विपिन सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वालो में साहित्कार डॉ0 अनवर हुसैन,पत्रकार प्रह्लाद तिवारी,जितेंद्र यादव,अजय गुप्ता,शाकिब,अलीम कशिश,राम राज,अल्हड़ गोंडवी,सत्यदेव गुप्ता,काविश रूदौलवी,मुजीव रूदौलीवी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

Don`t copy text!