स्वच्छाग्राहियो ने स्वच्छ रहो स्वास्थ्य रहो का नुक्कड़ जागरूकता कर आम जनमानस को किया जागरूक
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत सिठौली मे शनिवार को स्वच्छाग्राहियो ने स्वच्छ रहो स्वास्थ्य रहो का नुक्कड़ जागरूकता कर आम जनमानस को जागरूक किया।स्वच्छता अभियान के तहत घर घर जाकर अपने आसपास स्वच्छता को बनाये रखने का आग्रह किया तथा गाँव को पूर्ण रूप से खुले मे शौच मुक्त करने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा जताई।
स्वच्छाग्रही प्रवेश कुमार ने बताया कि जन जागरूकता अभियान गांव गांव चलाया जा रहा है।जिससे गाँव के लोग स्वस्थ और खुशहाल हो और उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शिवसरन यादव (पप्पू ,रोजगार सेवक राज कुमार वर्मा,स्वच्छाग्राही शबीना खातून,दीप कुमारी सोनी,आफरीन,कंचन,सरिता देवी,नरेन्द्र प्रसाद,प्रवेश कुमार,नरेन्द्र बहादुर सिंह,भिखारी लाल,विपिन कुमार,देश राज यादव आदि मौजूद रहे।