आसान किस्त योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ अधिशासी अभियंता

Smnews24

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी !उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आसान किस्तों योजना के तहत अधिक बिजली बकाया बिल का राजस्व एकत्रित करने के लिए विभागीय कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया है! जिसके तहत गांव-गांव में उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है! इस संबंध में अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया की सरकार ने इस योजना के अंतर्गत आसान किस्तों में बिल भुगतान की योजना बनाई है! जिसके तहत आसान किस्तों में पूरे बिल का भुगतान किया जाएगा! इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्त एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 24 किस्तों का निर्धारण किया गया है! योजना के अंतर्गत 30 दिसंबर 2019 तक का ही बकाया बिजली बिल किस्तों में भरने का प्रावधान सरकार द्वारा तय किया गया है! इसके बाद बिजली बिल नियमित रूप से भरवाए जाएंगे! इस योजना के अंतर्गत जब कोई उपभोक्ता पंजीयन कराएगा तो उसे अपने बिल के बकाया शुल्क का 5% अथवा कम से कम 15 सो रुपए जमा करवाना होगा! साथ ही प्रत्येक माह की किस्त के साथ उस माह का बिजली बिल भी भरना होगा! यदि किसी कारणवश उपभोक्ता किसी महीने की किस्त जमा नहीं कर पाता है! तो उसे अगले माह में 2 किस्ते एवं दोनों माह का बिजली बिल भरना होगा! यदि नियमित 2 माह का बिजली बिल एवं किस्त नहीं चुकाई जाती हैं! तो उसका पंजीयन खत्म कर दिया जाएगा! उपभोक्ता किस्त संबंधी पंजीयन के लिए विद्युत उपकेंद्र उपखंड कार्यालय के अलावा विभाग द्वारा बनाए गए जन सुविधा केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं! यदि उपभोक्ता सभी नियमों का पालन करते हुए 30 दिसंबर तक अपने बकाए बिल का पंजीयन कराकर भुगतान कर देता है! तो उसके ऊपर से सर चार्ज हटा दिया जाएगा!

Don`t copy text!