विधायक निधि से बनी सडको का विधायक ने किया लोकार्पण

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

फतेहपुर बाराबंकी। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो को लाभान्विंत करने का काम किया है। भाजपा ने जितने भी वादे संकल्प पत्र में किए थे सभी को पूरा किया है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह सरकार किसान सम्मान निधि के तहत महीने में पांच सौ और साल मेे छह हजार रूपये किसानों को सम्मान दे रही है।
उक्त विचार मुंडागोपाल आश्रम में विधायक निधि से बनाई गई इंटरलाकिंग के लोकार्पण के दौरान विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर जाने से ऊर्जा प्रदान होती है, क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। सरकार गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना से जहां गरीबों को रहने के लिए घर दिए गए है वही उनके उपचार के लिए आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का खर्च उठाने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने इंटरलाकिंग का लोकार्पण किया। इसके पश्चात ग्राम शैली कीरतपुर में मुख्य मार्ग से राजेश मिश्रा के घर तक विधायक निधि से बनी इंटरलांकिग का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया। इस मौके पर महमूदाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि अमरीश गुप्ता, शीलरत्न मिहिर, गिरिधर गोपाल गुप्ता, लालजी वर्मा, विपिन मौर्या, राजेश कुमार मिश्र, रजनीश वर्मा, बंसीलाल वर्मा, रामचन्द्र, सुनील वर्मा, गोविन्द मौर्या, पवन वर्मा आदि लोग मौजूद थे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

Don`t copy text!