प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को वितरण किया गया चाभी 15 लाभार्थियों को दिये गये पीएम स्वानिध योजना के ऋण स्वीकृति पत्र

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बहराइच 12 नवम्बर। धनतेरस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में धनतेरस व दीपावली की जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 25 लाभार्थियों को आवास की चाभी व मिष्ठान तथा रेहड़ी-ठेला-पटरी लगाने वालों के आथर््िाक हितों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 लाभार्थियों को पीएम स्वानिध योजना के तहत ऋण स्वीकृति पत्र व मिष्ठान का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने पावित्री देवी, खुरशीद, छेदन, तहसीन फातिमा, श्रीदेवी पाण्डेय, सुनीता देवी, शाहजहां, आशा साहू, बिट्टी, शबीना अंसारी, देवकी, शर्मावती, गौरी देवी, मोहम्मद कासिम, गीता देवी, तबस्सुम बानो, गोमती, जयश्री, साकिया, किरन देवी, नीलम, रन्नो, उमादेवी, फूलजहां व प्रेम को आवास की चाभी व मिष्ठान का वितरण किया। इसके अलावा रेहड़ी-ठेला-पटरी लगाने वाले धमेन्द्र, राजितराम, रमन कुमार, गनेश, दुर्गेश, ज्योति प्रकाश, रियाज अहमद, रियाजुलहक, मेहनाज बेगम, अरशद खान, अब्दुल कादिर, नसरीन, नुसरत परवीन, इदरीश व दुखीराम को पीएम स्वानिध योजना के तहत ऋण स्वीकृति पत्र व मिष्ठान का भी वितरण किया। पीएम स्वानिध योजना के लाभार्थियों के खातों में रू. 10-10 हज़ार की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, पीओ डूडा संजय सिंह व अन्य अधिकारी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!