सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
जनपद बाराबंकी थाना सफदरगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सफदरगंज श्री श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 14.11.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर अश्वनी के पलेसर के पीछे ग्राम डमौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी में हार जीत की बाजी लगाते समय 05 अभियुक्तगण को समय करीब 13.45 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 6590/-रूपये मालफड़ व जामातलाशी 550/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 360/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-1. शिवपूजन वर्मा पुत्र बेचूलाल निवासी ग्राम डमौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। 2. अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र विशम्भर नाथ वर्मा निवासी ग्राम डमौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। 3. बच्चा विश्वकर्मा पुत्र स्व0 राम अधार निवासी ग्राम डमौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। 4. मंगतू शर्मा पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम डमौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। 5. देशराज यादव पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी ग्राम जलालपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677