बाराबंकी। द्वितीय सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के द्वारा आगामी 21 जनवरी को ऑडिटोरियम राजकीय इंटर कॉलेज में किया जाएगा। उसको लेकर सुबेहा में बैठक की उसमें उपस्थित लोग अध्यक्ष राजेश कश्यप, दयाराम निषाद, हनुमान निषाद, विकास रस्तोगी, रामजस कश्यप, बेचू लाल निषाद, रामप्रसाद निषाद, राममिलन यादव, दुर्गेश रावत, रामविलास कश्यप, गुड्डू कश्यप, नन्द लाल निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी।